बगहा, जून 15 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। विचाराधीन बंदी चित्र बहादुर श्रेष्ठा (58) की शनिवार की सुबह मौत हो गई है। वे नेपाल के परसा जिले के विजय बस्ती थाना क्षेत्र के मेल चौक ठोरी गोपालिका के स्व. हरिचंद्र श्रेष्ठा के पुत्र चित्र बहादुर श्रेष्ठा थे। वे किडनी की बीमारी से ग्रसित थे। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। जेल सुपरिंटेंडेंट अमरजीत सिंह ने बताया कि भंगहा थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में वे दो अगस्त 2024 से कारा में बंद थे। किडनी की बीमारी की वजह से विगत 14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक उनका गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज हुआ था। स्थिति गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना भेजे गये थे। जहां 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक इलाज हुआ। फिर उन्हें जेल के कारा वार्ड ...