गोंडा, मई 9 -- गोंडा, विधि संवाददाता। अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दानिश हसनैन ने गुरुवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी। एडीजे ने कारागार प्रशासन और लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ताओं को ऐसे सभी विचाराधीन बंदियों जिनको नि:शुल्क विधिक सहायता की आवश्यकता है उनकी सूची तैयार करने व ऐसे बंदियों के मुकदमों में प्रभावी पैरवी करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज ने कारागार के चिकित्सालय में इलाज करा रहे बंदियों का भी हाल जाना। पाकशाला में भोजन की गुणवत्ता परखी व सफाई के लिए कारागार प्रशासन को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में अपर जिला जज व लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ताओं ने बंदियों...