नई दिल्ली, मई 31 -- रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर जयपुर में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सरकार की योजनाओं और राजनीतिक दृष्टिकोण का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। सम्मेलन में उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि वे विचारधारा से जुड़े, जमीन से निकले और समर्पित कार्यकर्ता हैं, जिन्हें इसी निष्ठा के चलते प्रदेश की कमान सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दिन-रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को जन-जन तक पहुंचाने में जुटे हैं और यही कारण है कि पार्टी ने उन्हें नेतृत्व सौंपा है। नड्डा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारें स्वार्थ और सत्ता के लिए काम करती थीं, जबकि भाजपा की सरकारें सेवा और जनकल्याण के लिए कार्य करती ह...