चम्पावत, जून 29 -- विचई गांव के ग्रामीणों को एनएच के बरसाती पानी की निकासी को सड़क किनारे खोदी जा रही नालियों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने विधायक प्रतिनिधि से वार्ता कर समस्या का समाधान करने की मांग की है। टनकपुर- खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के विचई गांव के सड़क किनारे एनएच की ओर से बरसाती पानी की निकासी को खोदी जा रही नालियों से ग्रामीणों का आवागमन मार्ग बाधित हो रहा है, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के शिष्ट मंडल ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचकर विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार से वार्ता कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने की मांग की। विधायक प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि ग्रामीणों का आवागमन मार्ग अवरुद्ध नहीं किया जाएगा, जल्द ही ग्रामीणों के आवागमन मार्ग पर ह्यूम पाइप डाल कर मार्ग को...