सासाराम, मई 10 -- करगहर, एक संवाददाता। प्रखंड की अररुआं व रीवां पैक्सों में सदस्यों के सामूहिक इस्तीफा देने से विघटित प्राथमिक कृषि साख समितियों में चुनाव को लेकर किसानों के बीच सरगर्मी बढ़ गई है। संभावित उम्मीदवार चुनाव की तैयारियों में जुट गये हैं। वहीं संभावित प्रत्याशियों ने किसानों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर चुनाव की तैयारियों को लेकर सीओ व सहकारिता पदाधिकारी ने बैठक की। विदित हो कि पूर्व में दोनों पैक्सों की मतगणना एक दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी। मतों की गिनती के दौरान प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी और एसडीएम पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए बिहार निर्वाचन प्राधिकार से शिकायत करने की बातें कही गई थी। जिसे लेकर उनके साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया गया था। उनके समर्थकों ने प्रखंड कार्यालय के सामने हंगामा भी किया था। ...