गया, अप्रैल 28 -- कोई भी व्यक्ति नास्तिक नहीं हो सकता। प्रत्येक व्यक्ति, चाहे जिस भी रूप में आस्था रखे, वह ईश्वर की ही आराधना करता है। उक्त बातें सोमवार को बोधगया स्थित जगन्नाथ मंदिर में परम पूज्य जीयर स्वामी ने प्रवचन के दौरान श्रद्धालुओं के बीच कहा। उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु प्रत्यक्ष देव हैं, जिन्होंने पृथ्वी पर अपने चरण रखकर असुरों का दमन करते हुए समस्त प्राणियों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। जिन प्राणियों में धर्म साधना, योग अथवा कर्म करने की शक्ति नहीं थी, उन्हें भी भगवान विष्णु ने अपनी कृपा प्रदान की। गया नामक असुर के शरीर पर चरण रखकर भगवान ने मोक्ष का मार्ग खोला और पृथ्वी को कृतार्थ किया। उन्होंने कहा कि जिस समय ऋषियों ने भगवान विष्णु से पूछा था कि कलियुग में गृहस्थ जीवन व्यतीत करते हुए मोक्ष कैसे संभव होगा। इस पर भगवान विष्...