बांका, जून 29 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर आनंदपुर थाना अंतर्गत एक अहम कार्रवाई में थाना अध्यक्ष विपिन कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में सात वर्षों से फरार चल रहे तीन वांछित अपराधियों के घरों पर कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई चान्दन (आनंदपुर) थाना कांड संख्या 75/18 के तहत की गई, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 365, 302, 201 एवं 34 के अंतर्गत आरोपित तीन अपराधी लक्ष्मी यादव पिता रेवल यादव, ग्राम गौरा दाड़ी, अफरोज अंसारी और फिरदोष अंसारी दोनों पुत्र समसुद्दीन अंसारी, ग्राम असुढ़ा नामजद हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय द्वारा पहले ही वारंट और कुर्की-जप्ती का आदेश जारी किया गया था, लेकिन आरोपियों के बार-बार फरार रहने और आत्मसमर्पण न करने के कारण यह कठोर कार्र...