घाटशिला, जून 3 -- घाटशिला। विगत चार दिनों से घाटशिला मुख्य पथ निवासी शशि अग्रवाल का 19 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष अग्रवाल लापता है। उनके माता पिता और परिजन उनके खोजबीन के लिए अथक प्रयास में जुटे हुए हैं । इस संबंध में उत्कर्ष अग्रवाल के पिता शशि अग्रवाल ने यह बताया कि 30 मई को शाम लगभग 6:00 बजे वह अपने घर से निकला था । उसके बाद जब देर रात तक नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। उसके बाद उसके मोबाइल संख्या 8252710460 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उसका फोन नोट रीचेबल बताता रहा। अगले दिन तक कोई पता नहीं चलने पर उन्होंने घाटशिला थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि घर में वह सामान्य तरीके से रहता है । वह शाम को अन्य दिनों की तरह अपनी मोटरसाइकिल और मोबाइल से लेकर निकला , लेकिन घर लौटकर नहीं आया। सभी सगे संबंधियों से भी...