सहरसा, सितम्बर 27 -- सहरसा। जिले में विगत कई दिनों से चिलचिलाती धूप के बीच उमसभरी गर्मी से लोग परेशान रहे। 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया गया। सुबह होते ही तीखी धूप निकल जाती है और शाम तक रहती है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों के लिए जारी मध्यम अवधि के पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतम तापमान 33 और 34 के बीच रहने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 26 और 26. के बीच रहने का अनुमान है सुबह के समय सापेक्षिक आर्द्रता 90 और 90 प्रतिशत के बीच और अपराहन सापेक्षिक आर्द्रता 45 से 45 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है और सतही हवा की गति 6 किमी प्रति घंटा से 10 किमी प्रति घंटा पूर्वी दिशा में चलने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...