सहारनपुर, जुलाई 4 -- देवबंद अपनी शायरी से देश ही नहीं विदेशों में भी देवबंद का नाम रोशन करने वाले विख्यात शायर डा. नवाज देवबंदी का हैकर्स ने मोबाइक हैक कर लिया। इतना ही नहीं हैकर्स डा. नवाज देवबंदी के नाम से उनके व्हाट्सएप से शादी के निमंत्रण कार्ड की फर्जी पीडीएफ भेज कर अन्य लोगों के मोबाइल भी हैक कर रहा है। गुरुवार को डा. नवाज देवबंदी ने साइबर सेल में तहरीर दी। बताया कि किसी ने उनका मोबाइल हैक कर लिया है। इतना ही नहीं वह उनके व्हाट्सएप से फर्जी शादी के कार्ड की पीडीएफ भेजकर उनके मिलने जुलने वाले लोगों का मोबाइल भी हैक कर रहा है। डा. नवाज देवबंदी ने लोगों से आह्वान किया कि वह उनके व्हाट्सएप से आए किसी भी लिंक या पीडीएफ को क्लिक न करें। उधर, साइबर सेल द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...