कन्नौज, नवम्बर 12 -- फोटो 21 -आलू का जर्मिनेशन नहीं होने से गड़े हुए आलू खेत की जुताई कराता किसान फोटो 22- बारिश के दौरान खेत में कुठ इस तरह पलट गई थी धान की फसल कन्नौज, संवाददाता। अक्तूबर माह के आखिरी सप्ताह में बंगाल की खाड़ी से उठे विक्षोभ ने करीब चार दिनों तक बारिश का कहर बरपाया। जिले में अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश ने सिंदूरी, हाईब्रिड, चिप्सोना प्रजाति को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है। आलू का जर्मिनेशन नहीं होने की वजह से बड़ी संख्या में किसानों को दोबारा खेत की जुताई करके बुआई करानी पड़ रही है। विक्षोभ की बारिश ने किसानों को कर्जदार बना दिया है। दीपावली के त्योहार के बाद किसानों ने पक्की फसल आलू की बुआई तेजी के साथ अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में शुरू कर दी थी, लेकिन अचानक बंगाल की खाड़ी से उठे विक्षोभ की वजह से शुरू हुई बारिश ने क...