चतरा, अप्रैल 19 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चिरैया तिलैया गांव जाने वाली सड़क के पूरब दिशा में स्थित ट्रेंच से पुलिस ने लगभग 55 वर्षीय एक विक्षिप्त वृद्ध का शव शुक्रवार की देर शाम को बरामद किया है। विक्षिप्त वृद्ध की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। शव को अंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम तिलैया जाने वाली सड़क के पूरब दिशा में स्थित ट्रेंच में एक वृद्ध के शव होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर लिया। ग्रामीणों की माने तो विक्षिप्त वृद्ध एक सप्ताह से इधर-उधर भटक रहा था। उक्त स्थान पर शव होने की सूचना चरवाहों के द्वारा ग्रामीणों को दिया गया। इसके पश्चात इसकी सूचना...