अलीगढ़, जून 23 -- फोटो : - सासनीगेट थाना क्षेत्र के बाबा धाम कॉलोनी नई आबादी की घटना, तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज - दिमागी रूप से कमजोर युवक से की गई मारपीट, फिर घर में घुसकर भाई-भाभी से की मारपीट अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट थाना क्षेत्र के पला साहिबाबाद में कुछ लोगों ने एक विक्षिप्त युवक से मारपीट की। विरोध करने पर उसके भाई व भाभी को घर में घुसकर हॉकी व बेल्टों से पीटा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाबा धाम कॉलोनी नई आबादी पला साहिबाबाद निवासी राहुल के अनुसार उनका छोटा भाई हरकेश दिमागी रूप से कमजोर है और मोहल्ले में इधर-उधर घूमता रहता है। 17 जून को रात 11 बजे किसी ने उनका दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोला तो हरकेश घबराते हुए घर में घुस रहा था। उसके पीछे भूरा, दिनेश व विष्णु मकान में घुस आए। हरकेश को पीटने का कारण पूछा तो आरोपियों ने रा...