पटना, जून 5 -- पटना में एक युवक की बैैट से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। राजधानी पटना से मोकामा के हाथीदह के दरियापुर में बुधवार अल सुबह बैट-बल्ले से पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दरियापुर निवासी अब्दुल सत्तार के पुत्र मोहम्मद नियाज उर्फ बुलेट (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। परिजनों के अनुसार, नियाज मानसिक रूप से विक्षिप्त था। बुधवार अल सुबह वह घर से निकल पड़ोसी मोहम्मद शरीफ के घर में चला गया। नियाज के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मोहम्मद शरीफ ने घर में उसे बैट-बल्ले से पीटकर हत्या कर दी गई। उसका शव मोहम्मद शरीफ के घर से बरामद हुआ। युवक के पीठ और कंधे पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं। वहीं, मृतक के भाई मिस्टर ने मामले में त...