भागलपुर, जनवरी 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तिलकामांझी थाना क्षेत्र के डिक्सन मोड़ स्थित हनुमान मंदिर में एक विक्षिप्त युवक ने मंगलवार को तोड़फोड़ की। उसने मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया और प्रतिमा तक पहुंचने के लिए शीशे भी तोड़ डाले। विक्षप्त युवक बार-बार हनुमान जी की प्रतिमा को शीशे से बाहर निकालने की मांग कर रहा था। इस उपद्रव के दौरान युवक खुद भी घायल हो गया, जिससे मंदिर के फर्श पर चारों तरफ खून बिखर गया। बुधवार की सुबह जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी मिली लोग मंदिर में जमा हो गये। युवक सुबह तक स्थल से भागा नहीं, पास के नाले के पास ही बैठ गया था। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सबसे पहले घटनास्थल पर इशाकचक पुलिस पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान मौके पर पहुंची तिलकामांझी थाना पुलिस ने युवक को पुल...