गोरखपुर, जुलाई 18 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद नगर पंचायत चौरीचौरा के भगवानपुर में शुक्रवार को दोपहर में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक अपने ऊपर डीजल डालकर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। इसकी सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की। इसके बाद पुलिस ने विक्षिप्त युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजवा दिया। भगवानपुर निवासी पिंटू पासवान के परिजनों ने बताया कि काफी दिनों से उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। दोपहर में अचानक पिंटू अपने ऊपर डीजल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था। इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार सिंह, एसआई नागेन्द्र मणि, आशीष कन्नौजिया आदि पहुंचे। इससे पूर्व परिजन उसके हाथ पैर बांध दिया था। इस दौरान विक्षिप्त युवक पुलिस व ...