मुरादाबाद, जुलाई 3 -- नागफनी थाना क्षेत्र के रहने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने बुधवार को घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे युवक की स्थिति बिगड़ी और दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बंगला गांव के चार खंबा क्षेत्र निवासी विनय कुमार(42) मानसिक रूप से विक्षिप्त था। विनय का उपचार जिला अस्पताल से चल रहा था। घर में रहने के कारण विनय कभी-कभी शराब का भी सेवन कर लिया करता था, जिससे उसकी ऐसी स्थिति हो गई। बुधवार को विनय ने अनजाने में घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे विनय की तबीयत बिगड़ने लगी। स्थिति बिगड़ने के दौरान विनय ने घर दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। एसएचओ ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीले पदार्थ के सेवन करने से मौत की पुष्टि हु...