सोनभद्र, जून 12 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज नगर के बढ़ौली चौक के समीप बुधवार की शाम को एक व्यक्ति की मोबाइल चोरी के शक में पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ था। उसके हाथ पैर को बांधकर पिकअप में बैठाया गया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अशोक कुमार मीणा ने मामले की जांच सीओ नगर को सौंपी थी। जिसके बाद सीओ की तरफ से कराई गई जांच में पिटाई करने वाले पिकअप चालक की पहचान कर ली गई है। मार खाने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। इसको लेक पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर के बढ़ौली चौक पर पुलिस के सामने एक युवक की बेरहमी से पिटाई और पिकअप में लादकर उसका हाथ-पैर बांधकर ले जाने का वीडियो बुधवार की शाम को वायरल हुआ था। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने गुरुवार की सुबह राबर्ट...