बगहा, जुलाई 12 -- बैरिया, एक संवाददाता। बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव के बगीचे में मानसिक रूप से दव्यिांग महिला से तीन लोगों ने गैंगरेप किया। पास के बगीचे में रखवाली कर रहे व्यक्ति को खाना देने जा रही पत्नी और उसके पुत्र ने चीख सुनकर मौके पर पहुंच एक आरोपी को पकड़ लिया। इसमें दो आरोपी मौके से भाग निकले। एसडीपीओ-2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि मामले में आरोपी मियां शाही टोला के अलीम मियां के पुत्र भोली मियां को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वह टेंपो चालक है। उसी की टेंपो से महिला को लाया गया था। जानकारी के अनुसार वक्षिप्ति महिला को दूसरी जगह से टेंपो में लेकर सन सरैया का चालक बगीचे में पहुंचा था। आरोप है कि मो. अली व बिकाउ मियां के साथ मिलकर उसने गैंगरेप को अंजाम दिया। इधर, बगीचे क...