रांची, सितम्बर 1 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के रनिया-सोदे पथ स्थित सरबो घाटी में सोमवार सुबह एक विक्षिप्त महिला ने बनदेवी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद उसने वहां लगे झंडे को भी आग के हवाले कर दिया। घटना को राहगीरों ने देख लिया और तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और महिला को हिरासत में लेकर थाना लाए। पूछताछ में उसने अपना नाम संगीता केरकेट्टा और गांव कामडारा थाना क्षेत्र के गरई सरना टोली बताया। बाद में पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाया और ममता वाहन से सुरक्षित उन्हें घर भेज दिया। राहगीरों और पुलिस की तत्परता से क्षेत्र में किसी तरह का साम्प्रदायिक तनाव नहीं फैल सका। थाना प्रभारी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व भी यही महिला रनिया के बन्दाधुमकु गांव में बि...