गढ़वा, जुलाई 20 -- कांडी। पुलिस ने शुक्रवार शाम करीब छह बजे गश्ती के दौरान चोरांटी पहाड़ के नजदीक एक विक्षिप्त महिला को बरामद कर थाना लायी। थाना प्रभारी अविनाश राज ने बताया कि वह ठीक से बोल नहीं पा रही थी l उक्त महिला के पास पलामू के पांकी बाजार का एक थैला रहने के कारण यह अनुमान लगाया गया कि हो सकता है महिला का घर पांकी थाना अंतर्गत होगा l उसके बाद पांकी थाना के सहयोग से उक्त महिला की पहचान पांकी थानांतर्गत शिंजुआ गांव निवासी विनेश उरांव की पत्नी प्रमिला देवी के रूप में की गई। उक्त महिला के पुत्र बैजनाथ उरांव ने बताया कि उसकी मां छह माह पहले ही घर से गुम हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला। पांकी थाना में आवेदन दिया गया था l थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार को महिला को उसके पुत्र को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...