आरा, जून 21 -- बड़हरा। जिले के बड़हरा प्रखंड के बबुरा गांव स्थित मध्य विद्यालय के पीछे फोरलेन किनारे शनिवार की सुबह एक महिला की मौत हो गई। 50 वर्षीय महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बतायी जा रही है। हालांकि उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार लू लगने के कारण उसकी मौत होने की आशंका जताई गई है। बबुरा थाने की पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ मौत के कारणों और महिला की पहचान करने में जुटी है। ................. ट्यूशन पढ़ लौट रहा छात्र पिकअप से गिरने से जख्मी आरा। आरा-मोहनियां हाईवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव के समीप पिकअप से गिरने से ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। जख्मी छात्र धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपुर गांव निवासी रवींद्र कुमार का 16 वर्षीय प...