कौशाम्बी, दिसम्बर 8 -- शहर में सोमवार को एक मानसिक विक्षिप्त ने जमकर बवाल काट दिया। आपा खो चुके अधेड़ ने अचानक लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। एक वृद्ध को काट खाया। एक शिक्षक को नाला में गिरा दिया। इसको बाद उसके साथ मारपीट की। होमगार्ड व अधिवक्ता से भी भिड़ा। पुलिस इस दौरान तमाशा ही देखती रही। देर शाम को अचानक विक्षिप्त गायब हो गया। जिला मुख्यालय में कोतवाली के समीप अचानक एक मानसिक विक्षिप्त पहुंच गया। बदन पर शर्ट नहीं थी। बड़े-बड़े बाल थे। वह काफी देर से घूम रहा था। अचानक विक्षिप्त हमलावर हो गया। आने-जाने वाले लोगों से उसने मारपीट शुरू कर दी। कादीपुर के शिक्षक विनय कुमार को विक्षिप्त ने पकड़कर पीटा। इतना ही नहीं नाला में गिरा दिया। इससे शिक्षक के पूरे कपड़े खराब हो गए। होमगार्ड ने पकड़ने का प्रयास किया तो उसको भी मारापीटा। होमगार्ड भाग निकला। ...