देवघर, अगस्त 1 -- देवीपुर,प्रतिनिधि। एम्स देवघर में एक विक्षिप्त युवक द्वारा एक महिला नर्सिंग ऑफिसर के हाथ में दांत के काटकर घायल कर दिया। एम्स अस्पताल के दो नंबर मुख्य गेट पर एक कांवरिया के वेष में विक्षिप्त ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम के बाद एम्स अस्पताल से छुट्टी होने पर निकली महिला नर्सिंग ऑफिसर को जख्मी कर दिया। गेट से पैदल निकलने के क्रम में हाथ पकड़कर विक्षिप्त युवक ने दांत काटकर घायल कर दिया। आनन-फानन में नर्सिंग ऑफिसर को इमरजेंसी में इलाज कर छुट्टी दे दी गयी। विक्षिप्त को पकड़कर सुई लगाई गई। सूचना पर देवीपुर अंचल के अंचलाधिकारी खोपलाल राम और थाना प्रभारी संदीप कृष्णा इमरजेंसी वार्ड पहुंचे व जांच की। समाचार लिखे जाने तक युवक के घर संपर्क कर सुपुर्द करने का प्रयास जारी था। विक्षिप्त को एम्स में रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...