गंगापार, अगस्त 28 -- क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत टिकरी गांव में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने दर्जन भर गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पहुंचे डायल 112 के सिपाही के कड़ी मशक्कत के बाद विक्षिप्त युवक को को अपने कब्जे में लिया। गंगा पार के जगतपुर निवासी इरफान पुत्र मोहम्मद असलम घर से बाइक लेकर प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग के मनु के पूरा में पेट्रोल पंप पर पहुंचा और पेट्रोल भरा कर विवाद करते हुए बाइक वहीं छोड़कर दिघिया आ गया। यहां भी दुकानों पर सामान लेकर दुकानदारों से लड़ाई झगड़ा करने लगा। सूचना पर पहुची दिघिया पुलिस को भी धमकाने लगा। इसके बाद टिकरी पहुंचा, वहां दो स्कूली वाहनों समेत दर्जनों गाड़ियों में तोड़ फोड़ कर दिया। इस दौरान राहगीर और बाइक सवारों को भी डंडे मार कर घायल कर दिया दिया। विक्षिप्त राजमार्ग पर घंटों आतंक मचाता...