चाईबासा, मई 12 -- चाईबासा। घरेलू विवाद में एक विक्षिप्त ने अपने ससुराल में जाकर फांसी लगा लिया है। घटना कुमारडूंगी थाना अंतर्गत टियापोसी की है। जानकारी के अनुसार तांतनग के चिटीमिटी गांव निवासी 21 वर्षीय बागुन सवैया बुधवार को अपना ससुराल टियापोसी पत्नी के साथ गया था। वहां पर किसी बात को लेकर पति-पत्नी के साथ विवाद हो गया।वह गुस्से में आ कर बागुन सवैयां ने अपने ससुराल में ही फांसी लगाकर जान दे दी ।पुलिस ने शव को घटना स्थल से उठाकर सोमवार को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल लाइ। परिजनों ने बताया कि बागुन सवैया का कुछ दिनों से दिमागी हालत ठीक नहीं था। इस लिए वह हमेंशा पत्नी के साथ झगड़ा करता था। बुधवार को पत्नी के साथ ससुराल आया हुआ था। यहां भी दोनों के बीच विवाद होने से फागुन सवैया फांसी लगा कर जान दे दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...