जौनपुर, सितम्बर 16 -- जफराबाद। थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव निवासी एक विक्षिप्त व्यक्ति की जमीन को जालसाजी करके बैनामा करवा लिया गया। विक्षिप्त युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त गांव निवासी मंगरू पाल ने आरोप लगाया है कि वह तीन भाई है। उसका एक भाई हरिशंकर पाल मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसका इलाज चल रहा है। वह इस समय वाराणसी के पागलखाने में भर्ती है। उसके विक्षिप्त होने का फायदा उठाते हुए गांव के ही सुबाष चन्द यादव, रोहित यादव, संजय यादव और कनुवानी गांव के अभिषेक यादव ने जालसाजी करके गत 15 मई को जौनपुर रजिस्ट्री आफिस ले जाकर जमीन का बैनामा करा लिया। जमीन बैनामा के बाद जिस खाते में पैसा ट्रांसफर की बात लिखी गयी है, वह खाता उसके भाई हरिशंकर का है ही नहीं। बल्कि वह खाता आरोपियों के एक दूर के...