फतेहपुर, जुलाई 3 -- फतेहपुर, संवाददाता। राधानगर थाने के अशोक नगर मोहल्ले में एक विक्षिप्त इंजीनियर ने अपने घर के हाते में एक गाय को काट डाला। इस खौफनाक घटना को अंजाम देने के बाद वह बांका लेकर हाते के अंदर बेखौफ घूम-घूम कर फोन पर बात करता रहा। मृत गाय के पास बांका लेकर उसके टहलने का वीडियो वायरल हो गया। सूचना पर बजंरग दल, भाजपा के कार्यकर्ता और पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची। विक्षिप्त को हिरासत में ले लिया गया है। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर, बेटे की करतूत से आहत पिता ने हाते पर बुलडोजर चलवाकर उसे गिरवा दिया। अशोक नगर निवासी रोहन निषाद कुछ समय पहले निजी कंपनी में बतौर इंजीनियर नौकरी कर रहा था। पुलिस के मुताबिक वह हाल ही में नौकरी छोड़ वह अपने घर लौट आया है। पिता मोहन सेना से सूबेदार मेजर के पद से सेवान...