जहानाबाद, नवम्बर 30 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शराब के धंधेबाजों और फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए जिले में चलाए जा रहे छापामारी अभियान के तहत विभिन्न थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जिसमें 17 लोग गिरफ्तार किए गए। पकड़े गए लोगों में तीन शराब बेचने के आरोपित हैं। अन्य लोग वाहन चोरी समेत दूसरे मामले के आरोपित हैं। पुलिस के अनुसार नगर थाने की पुलिस ने नालंदा जिला के सलेमपुर निवासी ओम प्रकाश कुमार और हुलासगंज के ढाल विगहा निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया। दोनो पर बीएनएस की धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। मखदुमपुर के सती स्थान के मुकेश कुमार और ब्रजेश कुमार आरोपित की गिरफ्तारी की गई। परस विगहा के योगा विगहा के रंजीत कुमार, कल्पा के सदासीचक के धर्मेंद्र मांझी और सलेमपुर के योगेंद्र मांझी की गिरफ्तारी शराब मामले में...