उन्नाव, मई 6 -- गंजमुरादाबाद। बाजार में तरबूज बिक्री दौरान विक्रेता ने एक क्रेता की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग उठाई है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कुशराजपुर गांव के रहने वाले प्रकाश के बेटे दिलीप कुमार ने बांगरमऊ पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि सोमवार को वह पड़ोसी गांव बल्लापुर की बाजार गया हुआ था। तभी तरबूज विक्रेता से फल कच्चा होने की बात कहकर लेने से इंकार किया तो फल विक्रेता ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान तमाम भीड़ एकत्र हो गई तो आरोपित जान माल की धमकी देकर मौके से चले गए। पीड़ित ने मारपीट के दौरान 5 हजार रूपये भी खो जाने की बात कहते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...