अल्मोड़ा, मई 29 -- सोमेश्वर, संवाददाता। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में समस्याओं का अब तक निदान नहीं होने पर विक्रेताओं ने रोष जताया। मांग पूरी नहीं होने पर एक जून से राशन नहीं उठाने का ऐलान किया। गुरुवार को रामलीला मंच सोमेश्वर में हुई बैठक में विक्रेताओं ने कहा कि पिछले बिलों का अब तक भुगतान नहीं हो सका है। उन्होंने पॉस मशीन लगाने पर भी विरोध जताया। कहा कि इससे राशन वितरण में दिक्कतें आ रही हैं। विक्रेताओं ने पिछले बिलों का भुगतान करने, बीस कुंतल राशन पर एक कुंटल सीजन देने, विक्रेताओं का लाभांश बढ़ाने, दुकान का किराया और बिजली बिल के भुगतान, नेटवर्क की उचित व्यवस्था आदि की मांग की। निदान नहीं होने पर एक जून से राशन नहीं उठाने की चेतावनी दी। यहां अध्यक्ष रमेश चंद्र सिंह भाकुनी, महामंत्री लक्ष्मण ...