पूर्णिया, दिसम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।कीटनाशक विक्रेताओं का प्रशिक्षण कृषि सभागार संयुक्त कृषि भवन पूर्णिया में आयोजित की गई, जिसमें पौधा संरक्षण के सहायक निदेशक जय किशन ने रासायनिक कीटनाशी के दुष्प्रभाव एवं अनुशंसित रसायन का उपयोग कैसे, कब, कितनी मात्रा में किन फसलों और कीट व्याधि पर करना है, इसको लेकर टिप्स बताए। साथ ही कीट व्याधि के पहचान पर विशेष बल दिए। जिला उद्यान पदाधिकारी द्वारा कीटनाशक रसायन के प्रयोग के समय क्या-क्या सावधानी लिये जाएं तथा पौधा संरक्षण निरीक्षक श्रीनिवास कुमार द्वारा समेकित कीट प्रबंधन कब करें और कैसे करें के बारे में जानकारी दी गई। उपनिदेशक कृषि अभियंत्रण मो0 शहज़ाद आलम द्वारा यंत्रीकरण से कृषि पद्धति में बदलाव कर किसानों की आय कैसे बढ़ाई जाए पर विशेष बल दिया। साथ ही छिड़काव यंत्र का प्रयोग कैसे ...