जौनपुर, अगस्त 20 -- नौपेड़वा। बक्शा थाना क्षेत्र के औंका गांव निवासी विक्रांत शर्मा मंगलवार को दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन दिल्ली के उपाध्यक्ष बनाए गए। इसकी खबर मिलते ही परिजनों सहित क्षेत्रीय लोगों में खुशी छा गई। हर्ष व्याप्त करने वालों में बटेश्वर नाथ शर्मा, प्रेमचंद शर्मा, जनार्दन शर्मा, कमला प्रसाद शर्मा, मारकंडेय सिंह मुन्ना, संजीव शर्मा, विनोद शर्मा, रामसागर शर्मा आदि लोग शामिल रहे। पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए विक्रांत से अपेक्षा की है कि वह एसोसिएशन के मुख्य उद्देश्यों को बनाए रखने के साथ ही नेतृत्व मार्गदर्शन करते हुए नीति निर्माण में सहायता करेंगे। उपाध्यक्ष पद पर हुई नियुक्ति के बाद विक्रांत शर्मा ने बताया कि वह एसोसिएशन के नियमों एवं विनियमों तथा लागू वैधानिक और कानूनी प्रावधानों के अनुसार अपने क...