बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- विक्रांत विशाल को लकी ड्रा में मिली ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन चौक बाजार स्थित मुन्नालाल महेशलाल आर्य ज्वेलर्स में ग्राहकों के गिफ्ट देते निर्देशक सुभाष कुमार। बिहारशरीफ। शहर के चौक बाजार स्थित मुन्नालाल महेशलाल आर्य ज्वेलर्स प्रा. लि. में सोमवार को मंथली लक्की ड्रा में रामचंद्रपुर के विक्रांत विशाल को फाइव स्टार रेटेड ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन गिफ्ट किया गया। वीकली ड्रा में अश्विन गौरव और अंजू कुमारी को ब्रांडेड मिक्सर ग्राइंडर दिया गया। वही बोट कंपनी की स्मार्ट वॉच के विजेता रवीश कुमार, श्रुति गुप्ता, अंजूस कुमारी, संजीत कुमार, शकील हैदर, मनीष कुमार, मो. जाहिद तबल, प्रीति कुमारी, भारती कुमारी, मिंटू कुमार, पंकज कुमार, उज्जवल कुमार रहें। गिफ्ट पाने के बाद ग्राहकों का उत्साह चरम पर था। पहली बार किसी सोने-चांदी शोरूम से इस तरह ...