फरीदाबाद, जुलाई 17 -- फरीदाबाद। करनाल के कर्ण स्टेडियम में चल रही 15वीं हरियाणा स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्मार्ट सिटी के बेटी विक्रांत पांचाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने यह दौड़ 46.31 सेकेंड में पूरी की है। जिला एथलेटिक संघ के महासचिव एडवोकेट ओमबीर धनखड़ और कोच कुलदीप सिंह ने विक्रांत को बधाई दी है। विक्रांत पांचाल को एथलीट बनाने में इनके पिता अमर पांचाल का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने विक्रांत के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और उसे प्रशिक्षण देने लगे। वह अपने परिवार के साथ बदरपुर रहते हैं और मूलरूप से दयालपुर गांव के रहने वाले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...