मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर, वसं। शहर के नयाटोला निवासी विक्रांत रंजन उर्फ विक्की को प्रदेश जदयू राजनीतिक सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी की। इसके उन्होंने विक्रांत को बधाई देते हुए पार्टी को मजबूत और गतिशील बनाए रखने में सुझाव देने का आग्रह किया। महानगर जदयू के पूर्व अध्यक्ष अंबरीश कुमार सिन्हा के आवास पर उनका स्वागत किया गया। बधाई देने वालों में अंबरीश के अलावा शिशिर कुमार नीरज, सोनी तिवारी, मकलेवर प्रसाद यादव, राजीव केजरीवाल, अभिषेक सिंह, हर्षवर्धन ठाकुर, सुनील पांडेय, रितेश रंजन, रत्नेश चौधरी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...