रामगढ़, जुलाई 30 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। समाज सेवा की दिशा में एक और प्रेरणादायक कदम उठाते हुए कर्णधार रामगढ़ के संस्थापक विक्रांत ने एक जरूरतमंद मरीज को समय पर रक्तदान कर जीवनदायिनी सहायता प्रदान की। इस कार्य ने न केवल मानवीय संवेदनाओं को उजागर किया, बल्कि समाज को भी एक सकारात्मक संदेश दिया। विक्रांत, जो वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं, ने बताया कि जब मुझे रक्त की आवश्यकता की जानकारी मिली, तो एक पल भी देर नहीं की। किसी की जान बचाना सबसे बड़ा धर्म समझते हुए रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि मैंने दर्जनों बार रक्तदान किया है। स्थानीय अस्पताल प्रशासन और मरीज के परिजनों ने उनका आभार व्यक्त किया। कहा कि ऐसे कार्य समाज में उम्मीद की किरण जगाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...