जमुई, दिसम्बर 15 -- झाझा, नगर संवाददाता। रविवार को पुरानी बाजार चैती दुर्गा मंदिर परिसर में फुटपाथ विक्त्रेता संघ की बैठक संघ के सचिव भैया लाल माथुरी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि सामाजिक नेता चक्रधारी यादव की उपस्थिति में सैकड़ो फुटपाथ विक्रेताओं की बैठक आहूत की गई। इसमें मुख्य रूप से रेल नगरी झाझा में फुटपाथ विक्त्रय स्थल बना कर फुटपाथ विक्रेताओं को उपलब्ध कराने, रेलवे तालाब के चारों ओर सौंदर्यीकरण कर फुटपाथ विक्त्रेता स्थल बनाने, झाझा बाजार रेलवे स्टेशन तक मुख्य सड़क के किनारे एवं रेलवे जमीन में बसे बाजार में लिंक पथ में दोनों किनारे से वेंडिंग जोन बनाकर रेल नगरी झाझा की रौनक को लौटाने की मांग की गई। झाझा प्रखंड के ग्रामीण किसानों की उत्पादित खदान्न वस्तुएं फसलों को सीधे बाजार में बेचने हेतु रेलवे की अनुपयोगी झाझा बाजार में सड़...