हापुड़, जनवरी 3 -- गढ़मुक्तेश्वर। क्षेत्र के गांव दौताई निवासी व्यक्ति ने कोल्हू संचालक पर विक्रय किए गए गन्ने के रुपये नहीं देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी वकील ने बताया कि उसने करीब चार साल पूर्व गांव निवासी व्यक्ति को कोल्हू पर करीब एक लाख रुपये से अधिक का गन्ना विक्रय किया था। आरोपी ने धीरे धीरे कर उसको करीब 80 हजार रुपये तो दे लिए लेकिन साठ हजार रुपये अभी तक शेष बचे हुए है। पीड़ित ने बताया कि अब वह आरोपी से अपने रुपये मांगता है तो आरोपी उसको अंजाम भुगतने की धमकी देता है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपी की धमकी के बाद से वह भयभीत हो गया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच...