अमरोहा, सितम्बर 27 -- अमरोहा। अमरोहा कृषक उत्पादक विकास प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की पहल पर जिले के किसानों, स्वयं सहायता समूह एवं कृषक उत्पादक संगठन द्वारा उत्पादित वस्तुओं को जिले के अलग-अलग स्थान पर विपणन के लिए विक्रय एवं प्रचार वाहन का शुक्रवार को डीएम निधि गुप्ता ने उद्घाटन किया। वाहन द्वारा जिले में मिलेट्स के उत्पाद, प्राकृतिक खेती द्वारा उगाए गए सरसो, गुड, दालें, तिलहन, सिरका, हल्दी, सहजन, शहद, अचार, मुरब्बा, मिलेट्स के उत्पाद, सब्जी, फल आदि का विक्रय किया जाएगा। इस दौरान सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा, एडीएम वित्त एवं राजस्व गरिमा सिंह, उप कृषि निदेशक राम प्रवेश, जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार, डीएचओ संतोष कुमार, बीएसए डा.मोनिका आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...