हाथरस, अक्टूबर 18 -- हाथरस। सीबीएसई बोर्ड अपने विद्यालयों के शिक्षकों की शिक्षण की गुणवत्ता को सुधारने के लिए अनवरत प्रशिक्षण की कार्यशालाएं आयोजित कर रहा है। सीबीएसई के दिल्ली स्थित उत्कृष्टता केंद्र द्वारा एक बड़े ही महत्वपूर्ण विषय पर गणित शिक्षकों के प्रशिक्षण की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली स्थित राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में '' गणित (माध्यमिक ) '' विषय पर दो-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। शिक्षाविद विक्रम सिंह प्रधानाचार्य को रिसोर्स पर्सन के रूप में नियुक्त किया गया था। प्रिंसिपल विक्रम सिंह द्वारा बोर्ड के निर्धारित नियमों के अनुसार इस कार्यशाला में अति उत्तम ढंग से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। इस कार्यशाला का विषय अंग्रेजी में कंप्यूटर स्लाइड्स के द्वारा प्रस्तुत किया गया। विषय को रुचिकर बनाने के...