लखनऊ, अगस्त 12 -- भारतीय अंतरिक्ष के जनक विक्रम सारा भाई के जन्मदिवस को मंगलवार को रिमोट सेंसिंग दिवस के रूप में मनाया गया। यह कार्यक्रम कुर्सी रोड स्थित रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशंस सेंटर और इंडियन सोसाइटी ऑफ रिमोट सेंसिंग की ओर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व निदेशक डॉ. एमएस यादव ने अंतरिक्ष में भारत की उड़ान विषय पर छात्रों के भाषण की सराहना की। भाषण प्रतियोगिता में 16 विद्यालयों के 80 छात्रा-छात्रओं ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि ने भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में रिमोट सेंसिंग सोसायटी की उपाध्यक्ष डा. उपमा चतुर्वेदी ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर सोसाइटी के सभी सदस्य और आरएसएसी के वैज्ञानिक व कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...