गया, अगस्त 12 -- मगध विश्वविद्यालय के पीजी भौतिकी विभाग में मंगलवार को भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक एवं प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. विक्रम साराभाई की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विशेष व्याख्यान और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार वर्मा ने की। मुख्य वक्ता, पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आर्ट्स एंड साइंस के प्रो. संतोष कुमार ने "डॉ. विक्रम साराभाई का जीवन एवं उपलब्धियां" विषय पर विस्तार से व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि डॉ. साराभाई ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की स्थापना के साथ-साथ देश में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास में अहम योगदान दिया। प्रो. कुमार ने विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने और शोध में नवाचार को बढ़ावा देने की प्रेरणा दी। व्याख्यान के बाद विभाग परि...