बोकारो, सितम्बर 10 -- बोकारो। अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम दीपक वर्णवाल के अदालत ने बुधवार को विक्रम राय हत्याकांड में चार दोषियों राजा सिंह, हिमांशु पटेल, भोमा शाह उर्फ विकास मालाकार व ललन सिंह को आजीवन कारावास का सजा सुनाया है। सरकार की ओर से कोर्ट में अभियोजन का पक्ष रखने वाले अपर लोक अभियोजक सर्वेश आनंद सिंह ने प्रेस को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि घटना चार सितंबर 2020 की रात नौ बजे बीएस सिटी थाना क्षेत्र के जोशी (लकड़ाखंदा) कॉलोनी में घटी। मृतक युवक विक्रम राय पूरे परिवार के साथ अपने घर में था। इस बीच आरोपी युवक उसे घर से बुलाने आए। बुलाकर पास के दुर्गा मंडप परिसर के पास ले गए, जहां चाकू से गोंदकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। चाकू से उसके सिने पेट पंजरा कमर जांघ व चेहरे पर अनगिनत घाव बनाए गए। मृतक युवक दोषी युवकों से जान की भीख मांगता...