नई दिल्ली, मई 13 -- भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच लोगों तक सारे अपडेट पहुंचाने वाले विदेश सचिव विक्रम मिसरी को ही ऑनलाइन ट्रोलर्स ने निशाने पर ले लिया। सीजफायर के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जहर उगलने वालों की बाढ़ आ गई। वहीं सीनियर डिप्लोमैट्, राजनेताओं, आईएएस और आईपीएस संगठनों ने ट्रोलर्स की जमकर खिंचाई की है। आईएएस और आईपीएस बॉडी भी विक्रम मिसरी के समर्थन में उतर पड़ी हैं। विक्रम मिसरी 1989 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं। ट्रोलर्स की वजह से उन्हें अपना एक्स अकाउंट ही लॉक करना पड़ गया। आईएएस एसोसिएशन ने कहा है कि पब्लिक सर्विस के म्मान के लिए एसोसिएशन विक्रम मिसरी और उनके परिवार के साथ खड़ा है। वह अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे थे। ऐसे में उनपर निजी हमले करना बेहद निंदनीय है। भारतीय राजनयिकों के एसोसिएशन ने कहा, य...