नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- फिल्ममेकर विक्रम भट्ट एक मुश्किल में फंस गए हैं। उनके खिलाफ उदयपुर में एक फिल्म प्रोजेक्ट से रिलेटेड कथित धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई। यह केस भूपालपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल इसकी जांच चल रही है। हालांकि विक्रम ने इन आरोपों को गलत बताया है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रिएंडेट ऑफ पुलिस योगेश गोयल ने कहा कि डॉक्टर अजय मुरदिया ने विक्रम भट्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।क्या है विक्रम के खिलाफ शिकायत गोयल ने कहा, 'एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि अपनी दिवंगत पत्नी की याद में उन्होंने विक्रम भट्ट की कंपनी के साथ कुछ फिल्में और डॉक्यूमेंट्रीज बनाने का समझौता किया था। शिकायतकर्ता ने विक्रम भट्ट की कंपनी को पैसे दिए थे और कॉन्टैक्ट साइन किया था कि वह 4 फिल्म...