बोकारो, मई 19 -- बोकारो, प्रतिनिधि। धनबाद निवासी विक्रम प्रसाद यादव को राष्ट्रीय जनता दल का बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी बनाए जाने पर जिलाध्यक्ष समेत अन्य ने बधाई दी है। चतरा निवासी मो अतीक मंसूरी को संगठनात्मक चुनाव के लिए राजद का सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। बोकारो जिला अध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव ने कहा कि दोनों नेता पुराने व अनुभवी नेता हैं। इनके नेतृत्व में अच्छे तरीके से शांतिपूर्ण संगठन का चुनाव कराया जाएगा। 20 मई को डीआरओ व एडीआरओ बोकारो में बैठक कर प्रखण्ड चुनाव के लिए बीआरओ व एबीआरओ का मनोनयन करेंगे। बधाई देने वालों में प्रदेश महासचिव घनश्याम चौधरी, महानगर अध्यक्ष रामजीत यादव, उपाध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, उपाध्यक्ष जंग बहादुर यादव, राज्य परिषद सदस्य बोढ़न यादव, युवा राजद प्रदेश महासचिव जितेंद्र नारायण यादव, महिला जि...