रुद्रप्रयाग, जून 14 -- जनपद रुद्रप्रयाग में कार्यरत राजकीय प्राथमिक, जूनियर, माध्यमिक, मिस्ट्रियल एसोसिएशन एवं चतुर्थ श्रेणी सहित समस्त मान्यता प्राप्त सेवा संगठनों की संयुक्त बैठक प्राथमिक शिक्षक संघ भवन अगस्त्यमुनि में आयोजित की गई जिसमें सभी संगठनों की सहभागिता के साथ नई महासंघ कार्यकारिणी, शिक्षक कार्मिक महासंघ जनपद रुद्रप्रयाग का विधिवत गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से शिव सिंह पंवार को संरक्षक, विक्रम सिंह झिंक्वाण को महासंघ का अध्यक्ष व शंकर भट्ट को महासंघ का महामंत्री मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों में राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक रौथाण, देवी प्रसाद गोस्वामी, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुखदेव सिंह रावत, अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह रौथाण को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। ...