समस्तीपुर, अगस्त 31 -- दलसिंहसराय। उजियारपुर थाना क्षेत्र के माधोडीह निवासी विक्रम गिरी की हत्या मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने हत्याकांड के उद्भेदन का दावा किया है। बताया गया है कि पुरानी अदावत को लेकर हत्या को अंजाम देने के लिये मुखिया मनोरंजन गिरी ने बदमाशों को दो लाख की सुपारी दी थी। लेकिन अग्रिम के रूप में महज 20 हजार रुपये मिलने की बात ही पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया है। अनुमंडल पुलिस कार्यालय दलसिंहसराय में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि 21 अगस्त को दिनदहाड़े विक्रम की गोली मारकर की गई हत्या मामले में पुलिस ने आम सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड का सफल उद्दभेदन करते हुये तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें बेगूसराय जिला के मु...