देहरादून, जनवरी 15 -- शहर की सड़कों पर यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए परिवहन एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है। रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित इस अभियान के पहले दिन 142 विक्रम वाहनों और उनके ड्राइवरों का सत्यापन किया गया। मौके पर जारी हुए आईडी कार्ड और स्टीकर सत्यापन की यह प्रक्रिया आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, टीटीओ प्रज्ञा पंत और आरआई अनिल यादव के साथ पुलिस विभाग की मौजूदगी में संपन्न हुई। अभियान के दौरान अधिकारियों ने एक-एक विक्रम की भौतिक जांच की और ड्राइवरों के दस्तावेजों को परखा। जांच में सही पाए जाने पर ड्राइवरों को परिचय पत्र जारी किए गए और संबंधित विक्रम पर सत्यापित स्टीकर लगाए गए। अनफिट वाहनों पर सख्ती जांच के दौरान पांच विक्रम अनफिट पाए गए, जिन्हें मौके से वापस ल...